
लोकेशन जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
संवाददाता दिलेसर चौहान
मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय की अध्यक्षता में 24 जनवरी को शाम 5:00 बजे मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर में राज्य मंत्री परिषद की बैठक होगी।
इस बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2024 25 के लिए वार्षिक बजट का अनुमोदन संभव है ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का आबादी बजट सत्र के 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है ।
इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की जा सकती है। कैबिनेट की बैठक मे समर्थन मुल्य पर धान खरीदी किसमीक्षा के साथ ही धान खरीदी कि समयावधि बढ़ाने और प्रति क्विंटल 3100 रुपए भुगतान के संबंध में भी निर्णय लिया जा सकता है ।
प्रदेश में धान खरीदी के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निश्चित है ।
राज्य कैबिनेट मोदी की गारंटी में किए गए वादों के क्रियावन्य के लिए महतारी वंदना योजना सहित कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को हरी झंडी दी जा सकती है।
आगामी बजट सत्र में पेश किए जाने वाले कुछ संशोधन विधेयकों के प्रारूप को भी कैबिनेट में मंजूरी दिए जाने की संभावना है
जिसमें राजीम मांघी पूर्न्नी ,मेला का नाम बदलकर राजीम कुंभ मेला, किए जाने संबंधी संशोधन विधेयक शामिल है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र 5 फरवरी से प्रारंभ होने के फलस्वरूप कलेक्टरों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है।
विधानसभा शास्त्र के अवसान तक जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। कोई भी अधिकारी किसी प्रकार के अवकाश का प्रस्थान नहीं करेंगे ।
और अपने निर्धारित मुख्यालय पर ही रहेंगे।
कर्मचारियों को कोई अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे अवकाश के नितांत आवश्यकता होने पर कलेक्टर आकाश छिकारा जांजगीर चंपा।
के द्वारा ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।