
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्राफी महाकुंभ में सभी खिलाड़ियों को आकाश राजपूत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अर्जुन की तरह लक्ष्य साधो यही जीत का मंत्र है मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दिन पांचों मंडलों में टीमों के बीच जबरजस्त टक्कर के मैच हुये। सुरखी में शुक्रवार को 4 मैच स्टेडियम में खेले गये तो वहीं जैसीनगर में 3 मैच, सीहोरा में 3 मैच, राहतगढ़ में 3 मैच, बिलहरा में 3 मैच खेले गये जिसमें सुरखी में टीम उदयपुरा और टीम बिहारीखेड़ा के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें टीम बिहारीखेड़ा ने 120 रन बनाये वहीं टीम उदयपुरा 66 रन पर ही आॅल आऊट हो गई। इस मैच में मैन आॅफ द मैच गोविंद रहे जिन्होंने 20 रन तथा 3 विकेट लिये वहीं सुरखी के दूसरे मैच में टीम फौग11 तथा टीम महावीर के बीच हुआ जिसमें टीम महावीर द्वारा बैटिंग करते हुये 49 रन का लक्ष्य टीम फौग11 को दिया गया लेकिन फौग11 46 रन ही बना पाई मैन आॅफ द मैच मोनू गौंड़ रहे जिन्होंने शानदर 2 विकेट लिये। वहीं तीसरे मैच में मुकाबला टीम विदवास तथा टीम सुरखी दोस्ताना के बीच हुआ जिसमें विदवास ने 88 रन बनाये जिसके मुकाबले में टीम सुरखी दोस्ताना 31 रन पर ही शिमट गई। मैन आॅफ द मैच नीरज रहे जिन्होंने 22 रन की शानदार पारी खेली। चैथे मैच में टीम हीरापुर तथा बंसिया टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हीरापुर ने 69 रन बनाये तो वहीं बंसिया टीम 61 रन ही बना पाई जिसमें सुरेन्द्र ने 26 रन 2 विकेट लेकर मैन आॅफ द मैच अपने नाम किया।

सीहोरा मंडल में आयोजित मैच में टीम हंसरई सुपर तथा टीम शिवाजी11 बरोदिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों टीमों ने 49-49 रन बनाये जिसके चलते सुपर ओवर फेंका गया जिसमें शिवाजी11 ने बाजी मार ली चंद्रभान 4 विकेट लेकर मेन आॅफ द मैच बने। दूसरे मैच में टीम यंगस्टार तथा जय श्री राम टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टीम यंगस्टार ने 57 रन बनाये तो वहीं टीम जय श्री राम 53 रन ही बना पाई। टीम यंगस्टार 6 विकेट से विजयी रही अजीत ने 4 विकेट लेकर मैन आॅफ द मैच अपने नाम किया। सीहोरा मंडल के तीसरे मैच में टीम 11 स्टार तथा टीम सूर्या क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें 11 स्टार ने 118 रन बनाये वहीं सूर्या क्रिकेट क्लब 45 रनों पर ही सिमट गई जिसमें राजकुमार ने 3 विकेट लेकर मैन आॅफ द मैच अपने नाम किया।

जैसीनगर में आयोजित मंत्री ट्राफी की श्रंखला में टीम विशनपुर तथा टीम विक्टर जैसीनगर के बीच मुकाबला हुआ जहां विक्टर ने 85 रन का लक्ष्य दिया तो विशनपुर ने 86 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता जिसमें मैन आॅफ द मैच दिनेश रहे जिन्होंने 6 बाॅल में 24 रन बनाये। वहीं दूसरे मैच में टीम कंदेला तथा टीम डुंगरिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें डुंगरिया ने 81 रन बनाये कंदेला ने 83 रन बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया महेन्द्र मैन आॅफ द मैच रहे। तीसरा मैच टीम लिटिल व्यायूस तथा एकता टीम के बीच हुआ जिसमें एकता टीम 91 रन से विजयी रही जिसमें गोलू कोरी 57 रन बनाकर मैन आॅफ द मैच रहे।
बिलहरा में आयोजित मंत्री ट्राफी श्रंखला में युवा11 तथा खैरा बी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें युवा11 69 रन से मैच जीतकर विजय रही। मैन आॅफ द मैच 41 रन बनाकर सुमित खटीक रहे। दूसरे मैच में पिपरिया11 तथा राॅयल11 के बीच मुकाबला हुआ। टीम राॅयल11 ने 109 रन बनाये टीम पिपरिया11 81 रन ही बना पाई जिसमें राॅयल11 ने 29 रन से मैच जीता हर्ष पांडेय 36 रन बनाकर मैन आॅफ द मैच रहे। तीसरा मैच सूरजपुरा तथा मड़खेड़ा11 के बीच खेला गया जिसमें सूरजपुरा ने 54 रन बनाये मड़खेड़ा ने 55 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अनिकेत ठाकुर 2 विकेट लेकर मैन आॅफ द मैच रहे।
राहतगढ़ में टीम बाहुबली राहतगढ़ तथा टीम कोहिनूर क्लब के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में कोहिनूर ने 89 रन बनाये बाहुबली क्लब ने 91 रन, 6 विकेट लेकर मैच अपने नाम किया जिसमें मैन आॅफ द मैच शुभम शिलावट रहे जिन्होंने 49 रन तथा 3 विकेट लिये। दूसरा मुकाबला टीम तूफान तथा टीम छोटी ढ़ाका के बीच मुकाबला हुआ जिसमें तूफान टीम ने 180 रन बनाये उसके मुकाबले 90 रन पर ही सिमट गई। मैन आॅफ द मैच 66 रन तथा 2 विकेट लेकर आमिर रहे। राहतगढ़ के तीसरे मैच में कोलुआ क्रिकेट क्लाब तथा शिकारपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कोलुआ क्रिकेट क्लाब ने 104 रन व 3 विकेट से मैच जीत लिया। मैन आॅफ द मैच 30 रन 3 विकेट लेकर मोनू रहे।
दर्शकों ने मैच का खूब आनंद लिया पांचों मंडलो में सैकड़ों क्षेत्रवासी मैच देखने तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, नरेन्द्र डब्बू आठिया, मगन पटैल, देशराम लोधी, राहुल तिवारी, आलोक सोनी आदि उपस्थित रहे।