
धर्म आस्था और संस्कार से जोड़ती है भागवत दिलीप पांडे

रिपोर्ट राजर्षि मिश्रा✍️
धर्म और अध्यात्म हमारी संस्कृति रही हैl उमरिया जिले के भरौला ग्राम में सुशील मिश्रा एवं ग्राम वासियों के द्वारा शानदार भागवत कथा का आयोजन किया गयाl भागवत कथा का श्रवण करने पूरे अंचल के लोग पहुंचकर भक्ति भाव में सराबोर हो रहे है lआज भागवत कथा के समापन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञान सिंह जी जिला उपाध्यक्ष सुमित गौतम रविकांत गौतम बृजेश उपाध्याय निकेश सिंह विनय मिश्रा दिनेश पांडे रमाकांत पांडे संजय चौधरी संतोष गुप्ता भीमसेन प्रजापति आदि सम्मिलित हुए l सभी आगंतुक अतिथियों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण करते हुए माता बिरासनी का नमन कियाl पूरे माता बिरासनी प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहाl भरौला ग्राम में लगातार इस आस्था के आयोजन के सभी ग्रामवासी साक्षी बनेl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि निश्चित ही ऐसे अनूठे आयोजन लोगों को धर्म और अध्यात्म से जोड़ते हुए संस्कारी जीवन के प्रेरणा के केंद्र बने हैं
