
लोकेशन बसंतपुर बिर्रा
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
संवाददाता गिरिजाशंकर देवांगन
बसंतपुर बैराज परियोजना से प्रभावित किसानों द्वारा अपने हक की मांग को लेकर लगातार संघर्ष जारी है।14 साल बाद भी आज तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है। किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार 8 दिनों से जारी है। किसान बैराज पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिनांक 15.01.2025 को किसानों द्वारा एस डी एम कार्यालय पर गये थे। एस डी एम द्वारा 16.01.2025 को आने के लिए आश्वासन दिये थे और नही पहुंचे। एस डी एम के प्रतिनिधि के रूप में बम्हनीडीह नायब तहसीलदार पहुंचे। और किसानों के मांगों का अनदेखी कर किसानों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। किसानों को लालच दिया जा रहा है कि प्रतिवर्ष बसंतपुर गांव को 1 लाख रुपए विकास के लिए दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि क्या 1लाख रुपए में गांव का विकास हो पाएगा। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगी। किसानों के प्रतिनिधि के रूप में अकलतरा से समाजसेवी ज्योति नोर्गे, भैया सत्यप्रकाश निर्मलकर, कांग्रेस युवा नेता एवं समाजसेवक कृष्णा साहू जी ग्राम सरपंच, पूर्व सरपंच, गांव के माता बहनों एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा लगातार धरने पर बैठे हुए हैं।

किसानों का कहना है कि कोई भी जन-प्रतिनिधि , विधायक, जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य द्वारा उनकी लड़ाई के लिए आगे नहीं आ रहा है। जिससे हमें आज न्याय पाने में कठिनाइ हों रही है। और ये नेता लोग चुनाव के समय वोट मांगने आ जाएंगे। आज हम भले ही छोटे संख्या में हैं लेकिन आने वाले समय में आंदोलन हजारों की संख्या में आगे बढ़ेगी। और हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हक की लडाई जारी रहेगी। किसानों का कहना है कि हम शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और हम कोई वाद विवाद की स्थिति नहीं चाहते। लेकिन आज नायब तहसीलदार द्वारा जो पंप बंद था उसे जबरन चालू किया गया। किसानों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
नोट: यह खबर की सारी जिम्मेदारी स्थानीय रिपोर्टर की रहेगी सूत्रों के अनुसार खबर तैयार की गई है ।