
नसीमखान
रायसेन,
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रायसेन के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदातों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सांची में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सभी परामर्शदाताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्ययन कर सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं को भारत केंद्रित शिक्षा प्रदान करना चाहिए। श्री नागर ने भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा का भी अपने उद्बोधन में विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के माध्यम से समाज में कुशल नेतृत्वकर्ता तैयार होंगे। संभागीय समन्वयक श्री वरुण आचार्य द्वारा प्रशिक्षण की प्रस्तावना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, जिले के सभी विकासखंड समन्वयक एवं विकासखंडों के परामर्शदाता उपस्थित रहे।