
नसीमखान
रायसेन,
रायसेन जिले के मण्डीदीप स्थित के ग्रेफाइट हायर सेकंड्री स्कूल में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा के मुख्य आतिथ्य में “युवा संगम“ रोजगार दिवस, अप्रेंटरशिप मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ। युवा संगम कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। जिले में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 1626 प्रकरणों में रू. 839.80 लाख रू की ऋण राशि हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापना हेतु वितरित की गई।
अप्रेंटरशिप मेले में भोपाल एवं औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप की विभिन्न कम्पनियों में नाहर स्पीनिंग मिल्स, एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स, आइशर ट्रेक्टर्स, अनंत स्पीनिंग मिल्स, हॉकआई सिक्योरिटी, इन्सुलेटर एण्ड इलेक्ट्रिकल्स कंपनी, आई डब्ल्यू आई स्टेशनरी, मैक्सन हैल्थकेयर लि०, ल्यूपिन लि. नवभारत फर्टीलाइजर्स, सेंट आर सेटी, वाल्वो आयसर बगरोदा, टेस्ला ट्रांसफार्मर्स एवं जाब मंत्र इत्यादि द्वारा अपने स्टाल लगाकर मेले में उपस्थित हुये बेरोजगार युवक/युवतियों का पंजीयन किया गया। युवाओं के इन्टरव्यू आयोजित कर चयनित आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा। कार्यक्रम में श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीएम गौहरगंज, श्री मीणा सीईओ जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज, श्री एच एस सोनी अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री प्रशांत जैन मुख्य नगरपालिका अधिकारी मण्डीदीप सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।