
नसीमखान
रायसेन,
आगामी 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय द्वारा गैरतगंज जनपद के गढ़ी स्थित प्राचीन महाबली खोह सहित विभिन्न शिव मंदिरों तथा मेला स्थलों का संयुक्त भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान मंदिरों तथा मेला आयोजन समितियों के सदस्यों से चर्चा की। साथ ही महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों तथा मेला स्थलों पर शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित आयोजन हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए।