
आसिफखान ग्यारसपुर
विदिशा और गंजबासौदा विधायक ने दिया बर बधू को आशीर्वाद
ग्यारसपुर । तहसील परिसर ग्यारसपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आयोजन रखा गया जिसके तहत 50 जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज से मंत्र उच्चारण के साथ शादी कराई गई एवं पांच जोड़ों का निकाय मुस्लिम रीति रिवाज के तहत संपन्न कराया जिसमें शासन की तरफ से 49000 का चेक बर्बधू को दिया गया औलिजा जनपद सदस्य मनीराम कुशवाहा द्वारा प्रत्येक वधु को एक साड़ी देकर आशीर्वाद दिया गया मंच पर प्रत्येक जोड़ों को बुलाकर विधायकों एवं अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया गया आशीर्वाद देने पहुंचे में प्रमुख रूप से गंजबासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष रजनी बृजेश लोधी, जिला पंचायत सदस्य दीक्षा लोधी , जनपद उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा , तहसीलदार सौरव मालवीय जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र जैन एवं प्रत्येक पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव एवं जनपद पंचायत के समस्त कर्मचारी ने बर्बधू को आशीर्वाद दिया