
नसीमखान
आज दिनांक 21.02.2025 को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं
की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 हेतु जिला रायसेन में मण्डल द्वारा निधारित किये गये 83 परीक्षा
केन्द्रों पर नियुक्त किये गये केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राधक्ष को श्रीमती अंजु पवन भदौरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया जिला पंचायत रायसेन ( नोडल अधिकारी परीक्षा जिला रायसेन ) एवं श्री डी.डी. रजक जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
समन्वयक संस्था प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन द्वारा नियुक्त केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को उक्त परीक्षा की गोपनीय सामग्री ( प्रश्न – पत्र ) प्रदान की गई। प्राप्त की गई गोपनीय सामग्री ( प्रश्न – पत्र ) को श्री हर्ष विक्रम सिंह, तहसीलदार रायसेन एवं श्री डी. डी. रजक जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन की उपस्थिति में रूट चार्ट अनुसार अधिग्रहण किये गये 10 वाहनों के नोडल अधिकारी (संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला रायसेन ) के माध्यम से
पुलिस बल की सुरक्षा में परीक्षा केन्द्र के निकटतम थानों तक पहुचाई गई।