
जांजगीर चांपा शक्ति छत्तीसगढ़
संवाददाता,दिलेश्वर चौहान
22 तारीख को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री का अहम फैसला, किसानों के हित में किसानों के लिए उपकरण खरीदी में किसानों को मिलेगी छूट।
मुख्यमंत्री ने 22 फरवरी को महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।
मंत्री परिषद द्वारा बजट अनुमान वर्ष 2025 26 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया ।
राज्य सरकार किसानों को नवीन उन्नत किस्म और गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता ,सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण क्रय नियम तथा उपक्रमों नाफेड
मध्य प्रदेश बीज महासंघ की समितियां भारत सरकार और विभिन्न योजनाओं में सेंट्रल नोडल सीड एजेंसी के रूप में चयनित,
संस्थाओं को बीज निगम द्वारा जारी ऑफर लेटर में से न्यूनतम बीजे निगम द्वारा जारी ऑफर लेटर में से न्यूनतम मूल्य प्रस्तुत करने वाली संस्था या एजेंसी से किया जाएगा ।
खरीफ विपणन वर्ष 2025 के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित धान की विशेष राशि का भुगतान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ को स्वीकृत अतिरिक्त राशि 3300 करोड रुपए की अनुमोदन किया गया है।
अब किसानों को कृषि उपकरण खरीदी में भी सब्सिडी मिल सकेगी। और बीजों का उचित मूल्य मिल सकेगा किसानों के हित में लिए गए यह फैसला आगामी में किसानों को लाभ मिल सकेगा।
कैबिनेट टीम के के फैसले पर लोकतंत्र सेनानी को भी सम्मान विधायक 2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के छठवें विधानसभा के पंचम शास्त्र माह फरवरी मार्च 2025 हेतु माननीय राज्यपाल महोदय के अभीभाषण का मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन किया गया।
मंत्री परिषद द्वारा बैंक गारंटी से संबंधित विलेखों पर स्टांप शुल्क की दरों को निराधारण करने के लिए भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक प्रारूप का अनुमोदन किया गया।