
नसीमखान
रायसेन,
जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ हो गई हैं। बोर्ड परीक्षाओं के व्यवस्थित और सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पग्नेश्वर तथा शासकीय उ.मा.विद्यालय सलामतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित परीक्षा केन्द्र प्रभारी तथा शिक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।