
नसीमखान
रायसेन,
महाशिवरात्रि पर्व पर रायसेन दुर्ग पर स्थित सोमेश्वर धाम शिव मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा सोमेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। शाम तक सोमेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे द्वारा भी दुर्ग पर पहुंचकर मेला आयोजन तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने शिव मंदिर पहुंचकर पूजन भी किया। उल्लेखनीय है कि रायसेन अजेय दुर्ग पर स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन सोमेश्वर धाम शिव मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मेला आयोजित किया गया। अपने अनूठे वैभवशाली एवं सामरिक दृष्टि से अजेय रहे ऐतिहासिक रायसेन दुर्ग में स्थित सोमेश्वर धाम से प्रसिद्ध इस प्राचीन शिव मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। लगभग 12वीं सदी में बने इस प्राचीन मंदिर के दरवाजे (पट) साल में केवल एक बार महाशिवरात्रि पर्व पर ही खुलते हैं।