
नसीमखान
रायसेन,
रायसेन स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार मेला विशेष भर्ती अभियान) का सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाह द्वारा मां सरस्वती देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राईव में विभिन्न कम्पनियों और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर 50 युवाओं का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया।
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आज यहां आयोजित रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का अच्छा अवसर है। इस रोजगार मेले में मेगनम, राजरूप मोटर जंक्शन (मारूति सुजूकी), जस्ट डॉयल, जेके बॉयो एग्रीटेक, आईपीएस ग्रुप (म्पबीमत/टम्ब्ट क्मूं) सहित अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधि आए हैं, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्यवसायिक शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। युवाओं के पास अब अपना कैरियर बनाने के लिए पहले से ज्यादा विकल्प उपलब्ध हैं। जिस क्षेत्र में बच्चों की, युवाओं की रूचि होती है उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मदद की जा रही है।
विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि युवा आत्मनिर्भर बनें और देश-प्रदेश के विकास में सहभागी बनें इसके लिए सरकार द्वारा अनेक कौशल उन्नयन कार्यक्रम और स्वरोजगार योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर आज अनेक युवा सफल उद्यमी हैं। युवा स्वरोजगार स्थापित कर न सिर्फ स्वयं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बल्कि अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कि अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों और रोजगार के अवसर बढ़ें। सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को कम ब्याज दर पर बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा ने कहा कि युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रायस करना चाहिए। स्वरोजगार स्थापित करने पर स्वयं तो आत्मनिर्भर बनते ही हैं, साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार देते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राईव युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का अच्छा माध्यम है। सरकार द्वारा भी युवाओं का कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अनेक स्वरोजगार योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में श्री राकेश शर्मा और महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह ने भी संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव के आयोजन तथा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आयीं औद्योगिक संस्थाओं के बारे में अवगत कराया।