
जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
प्रदेश संवाददाता, दिलेश्वर चौहान
कत्ल के बाद गांव में दहशत दीवार पर लिखा धमकी,
खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताया, अगला निशाना बकरियां गांव का मोनू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के नवापारा गांव में 3 दिन पहले राम सिंह कंवर (60 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला किया गया था
इस हमले में गंभीर रूप से घायल राम सिंह की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।हत्या के बाद
आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरे शब्द लिखें।
आरोपी ने दीवार पर लिखे इस धमकी में खुद को कलयुग का
, (कल्कि अवतार)बताया।
अगली वारदात अब पकरिया गांव (नवापारा गांव की बस्ती) का मोनू होगा।
इसे पढ़ कर जानकर लोग दहशत में डर रहे हैं।
इस धमकी के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि राम सिंह पर हमले वाले दिन भी आरोपी ने तीन स्थानों पर दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे थे ।
अब पांच और लोगों को मारने की धमकी दी है।
इस तरह के लगातार मिल रही धमकियों से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे कर मामले की जांच कर रही है ,साथ ही आरोपी की
सरगर्मी से तलाश जारी है ।
कोरबा के सिएसपी भूषण एकता ने बताया कि हत्या के मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है ,और अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। दीवारों पर लिखे धमकी भरे संदेशों की जांच की जा रही है जिसमें से
झूठ बोलना पाप है, और शराब बंद करने की शब्द भी लिखे हैं।
पुलिस हर सादिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
गांव में लगातार नजर रखी जा रही है। और एफएसएल(फार्मेसी साइंस लैब की टीम भी जांच में जुटी हुई है।
गांव में दहशत से पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।
पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है।