
नसीमखान
सांची,,, बीती रात 11 बजे काछीकानाखेडा के पास एक कार एक ट्रक की चपेट में आकर फंस गई ।सूचना मिलते ही पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया एवं उन्हें सांची अस्पताल पहुचाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विदिशा रिफर कर दिया गया ।पुलिस विवेचना मे जुटी है।
जानकारी के अनुसार सांची से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे तेज रफ्तार चलने वाले छोटे बडे वाहनों से आये दिन सडक दुर्घटना मे बढोतरी हो गई है परन्तु इस मार्ग पर अंधीरफ्तार दौडते वाहनों पर न तो पुलिस न ही परिवहन विभाग ही अंकुश लगाने में सफल हो पाया है ।न ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा ही इस मार्ग पर कहीं कोई आबादी क्षेत्रों में रफ्तार धीमी करने कहीं कोई सांकेतिक बोर्ड ही लगा सके हैं जबकि आबादी क्षेत्र एवं स्कूलों वाले क्षेत्रों सहित चाकचौराहो पर ही कहीं कोई रफ्तार धीमी अथवा सुरक्षित रहने कोई बोर्ड लगाये गए है इस मार्ग पर कहीं कोई गतिअवरोधक की ही व्यवस्था की जा सकी है हालांकि कुछ दिन पूर्व निर्माण ऐजेंसी द्वारा सीएमराइज स्कूल के पास छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए गतिअवरोधक तो बना दिये गए परन्तु वह भी लोगों का सिरदर्द बन चुके है परंतु न तो इस मार्ग पर घटित होने वाली घटनाओं पर शासन न ही प्रशासन की नजर पहुंच पा रही है ऐसा भी नहीं है कि इस सब राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली घटनाओं से प्रशासन अथवा परिवहन विभाग अनजान हो ।यही कारण है कि आये दिन इस मार्ग पर अंधीरफ्तार वाहनों से रोज कोई न कोई घटना घटित हो रही हैं जिसका खामियाजा या तो वाहन चालक अथवा सवार अपनी जान खोकर भुगत रहे हैं अथवा घायल अवस्था में अस्पतालों में जिंदगी मौत से जूझने पर मजबूर हो चुके हैं ऐसा ही मामला बीती रात सामने आया जब एक ट्रक मे कार घुस गई इसमें सवार निखिल अहिरवार 24 वर्ष एवं रितिक रायकवार 26 वर्ष निवासी सलामतपुर गंभीर हालत में कार ट्रक मे फंसने से घायल हो गए ।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा कार में फंसे लोगों को निकालने की मशक्कत करते हुए बाहर निकाला एवं उन्हें सांची अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विदिशा रिफर कर दिया गया ।इस मामले की पुलिस जांच कर रही हैं ।