
नसीमखान
रायसेन,
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के विशेष प्रयासों से सिविल अस्पताल बरेली में डायलिसिस सेवा प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को बाग पिपरिया निवासी 50 वर्षीय श्री दामोदर प्रसाद का डायलिसिस सफलतापूर्वक किया गया। श्री दामोदर प्रसाद ने बताया कि इसके पूर्व वह जेके हॉस्पिटल भोपाल में डायलिसिस कराया करते थे, लेकिन अब बरेली सिविल अस्पताल में डायलिसिस सेवा प्रारंभ होने से उन जैसे कई मरीजों को सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा 01 मार्च 2025 को बरेली सिविल अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया गया था। डायलिसिस क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ हेमंत यादव एवं डायलिसिस यूनिट प्रभारी डॉ मनोज पाल के मार्गदर्शन में किया गया।