
नसीमखान ।
सांची,,, आज सांची से पवित्र छींद धाम की अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज महासभा के तत्वावधान में 120 किमी लंबी पदयात्रा शुरू हुई इसमे समाज के बडी संख्या में लोग शामिल हुए ।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज महासभा के तत्वावधान में सांची से पवित्र छींद धाम तक 120 किमी लंबी पदयात्रा 8 मार्च से चार दिवसीय यात्रा शुरू हुई यह यात्रा प्रातः 7 बजे से भव्य जुलूस के रूप में शुरू की गई इसमे बडी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए ।इस यात्रा में समाज के राष्ट्रीय प्रादेशिक जिला स्तरीय नगर स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए ।यह यात्रा सनातनी सदभावना यात्रा के रूप में रवाना हुई ।इस यात्रा का उद्देश्य सनातनियों को संगठित करना है यह यात्रा कुआगांव नागौरी बिलोरी पग्नेश्वर रायसेन होते हुए नकतरा मे विश्राम होगा इसके बाद दूसरे दिन यह यात्रा नकतरा से सुबह 6 बजे रवाना होगी ।दूसरे दिन यह यात्रा सुल्तानपुर होते हुए बाडी हाइवे पर विश्राम करेगी तीसरे दिन बाडी हाइवे से रवाना होकर बाडी होते हुए समनापुर मे रात्रि विश्राम किया जायेगा इसी प्रकार चौथे दिन यह यात्रा समनापुर से प्रातः रवाना होकर बरेली होते हुए पवित्र छींद धाम पहुंचेगी ।छींद धाम पहुचने के उपरांत पूजा अर्चना करने के बाद प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा ।इस कार्यक्रम के उपरांत यात्रा का समापन होगा ।इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी सामाजिक संगठनों को एक बेनर तले लाना है तथा आपसी वैमनस्यता को खत्म करना है इस यात्रा में सामाजिक राजनीतिक प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी शामिल होंगे ।।