सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण शीघ्र समाधान हेतु कलेक्टर ने जिला स्तर पर प्रारंभ किया जिला स्तरीय समाधान ऑनलाईन 1.0 कार्यक्रमटीएल में शिकायतकर्ता की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों से ली जानकारी, सहायक यंत्री को एससीएन जारी करने के निर्देश

नसीमखान

रायसेन,
जिला स्तर पर सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त होने वाली शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण में प्रगति लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा जिला स्तरीय समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 1.0 प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को टीएल बैठक के दौरान प्रथम जिला स्तरीय समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा चयनित सीएम हेल्पलाईन के शिकायतकर्ताओं से समक्ष में संवाद कर वस्तुस्थिति जानी और संबंधित अधिकारियों से अभी तक निराकरण नहीं होने का कारण जानते हुए कार्रवाई की।
जिला स्तरीय समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 1.0 अंतर्गत चयनित विभागों की 193 शिकायतें चिन्हित की गईं जिनमें से 92 शिकायतों का चिन्हांकन उपरांत संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो गया। शेष शिकायतों में से सात शिकायतें समाधान ऑनलाईन हेतु चिन्हांकित कर संबंधित शिकायतकर्ताओं तथा अधिकारियों को सोमवार को टीएल में बुलाया गया था। इन सात चिन्हित शिकायतों में से स्वास्थ्य विभाग से संबंधित श्री मांगीलाल तथा श्रम विभाग से संबंधित प्रकाश सिंह की शिकायत का टीएल से पूर्व ही संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो गया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय विकास एवं आवास विभाग से संबंधित शिकायत के शिकायतकर्ता श्री भानु जैन से कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने सीएम हेल्पलाईन शिकायत के बारे में विस्तार से जानकारी ली। श्री भानु जैन ने बताया कि बेगमगंज नगर पालिका में उनका विगत पांच वर्ष से लगभग 17 लाख रू का भुगतान लंबित है। कई बार आवेदन देने के बाद भी भुगतान राशि प्रदान नहीं की गई है। इस पर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बैठक में उपस्थित बेगमगंज सीएमओ से भुगतान नहीं करने का कारण पूछते हुए फटकार लगाई और एक माह के भीतर राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायत के शिकायतकर्ता श्री रमेश कुशवाह ने बताया कि उनके पड़ोस में एक बालक हैं, जिसके माता-पिता नहीं है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से वह बालक स्कूल में प्रवेश पाने से वंचित रह गया है। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री डीडी रजक से इसका कारण जानते हुए कहा कि मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए बच्चे का तत्समय स्कूल में दाखिल कराया जा सकता था। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्वयं, बच्चे का राज्य ओपन से फार्म भरवाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार देवरी से आए प्रमेन्द्र द्वारा जमीन के नामांतरण नहीं होने की समस्या से अवगत कराने पर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने तहसीलदार देवरी से वस्तुस्थिति जानी और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत कर समाधान के निर्देश दिए। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 1.0 पीएचई तथा जल निगम से संबंधित शिकायतें भी चयनित की गई थी। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने शिकायतकर्ता श्री मुकेश रजक और श्री भगवान दास की सीएम हेल्पलाईन शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी सहायक यंत्री श्री श्याम डोले को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त होने वाली शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण में प्रगति लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा जिला स्तरीय समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 1.0 प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह सोमवार को पूर्व प्रश्न के रूप में विभिन्न विभागों की चिन्हित शिकायतें प्रेषित की जा रही हैं। इन चयनित पूर्व प्रश्न के रूप में चिन्हित शिकायतों पर कार्यवाही या निराकरण हेतु संबंधित विभाग/अधिकारी को सात दिवस का समय दिया जाता है। संबंधित अधिकारी समय सीमा में शिकायतों का निराकरण कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होता है। निराकरण की गुणवत्ता के आधार पूर्व प्रश्न में से कुछ शिकायतों को फाइनल क्वेश्चन के रूप में चयनित किया जा रहा है। इन फाइनल क्वेश्चन के रूप में चयनित शिकायतों में शिकायतकर्ता की उपस्थिति में संबंधित अधिकारी से चर्चा कर निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

  • editornaseem

    Related Posts

    उद्यानिकी मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक सेमिनार एवं संगोष्ठी का शुभारम्भ

    नसीमखान रायसेन। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, रायसेन द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमिनार एवं संगोष्ठी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, नकतरा, रायसेन में…

    गुणवत्ता के साथ समयावधि में नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री विश्वकर्माकलेक्टर की अध्यक्षता में पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

    नसीमखान रायसेन,कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित और प्रगतिरत नलजल योजनाओं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    उद्यानिकी मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक सेमिनार एवं संगोष्ठी का शुभारम्भ

    उद्यानिकी मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक सेमिनार एवं संगोष्ठी का शुभारम्भ

    गुणवत्ता के साथ समयावधि में नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री विश्वकर्माकलेक्टर की अध्यक्षता में पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

    गुणवत्ता के साथ समयावधि में नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री विश्वकर्माकलेक्टर की अध्यक्षता में पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

    कलेक्टर श्री विश्वकर्मा की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्नदो सीडीपीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश, वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजने के भी दिए निर्देश

    कलेक्टर श्री विश्वकर्मा की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्नदो सीडीपीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश, वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजने के भी दिए निर्देश

    जनसुनवाई में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

    जनसुनवाई में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

    शांति समिति की बैठक संपन्न आगामी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर किया गया विचार विमर्श

    शांति समिति की बैठक संपन्न आगामी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर किया गया विचार विमर्श

    मां खांखडा़ देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन

    मां खांखडा़ देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन