
जांजगीर चांप छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान संवाददाता छग,
,
,आज, रात आसमानी कहर से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। छत्तीसगढ़ में तेज बारिश एवं ओले गिरने से किसानों की लाखों की क्षति हुई है ।
ऐसा ही एक नजारा जांजगीर-चांपा के नवागढ़ ब्लाक में देखने को मिला ।
किसानों की आंखों से आंसू बहना लाजमी था ,
उन्होंने अपना दुखड़ा रोते हुए बिलखते हुए कहा कि कुदरत के कहर से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई मुआवजे के रूप में देनी चाहिए
टमाटर, प्याज, एवं दूफसली खेती किए थे ।
जिसमें सभी फसल तना, बर्फ के चादर में ढक गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर से जांजगीर जिले में तेज बारिश होने से हिरवा ,तील ,सूरजमुखी, तरबूज, खीरा, ककड़ी ,सभी फसल नष्ट हो गए हैं।
तो फसल नुकसान की भरपाई सरकार से आशा करते हैं, जल्द से जल्द हम गरीब किसानों को सहायता प्रदान करें। वरना हम गरीबों की भूखों मरने की नौबत आ सकती है।