
, जांजगीर चांपा छग
दिलेसर चौहान ,संवाददाता
,, आज रात ओले बरसने से एवं आंधी तूफान की वजह से बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था। खेत में काम कर रहे मिठाई लाल गीली जमीन होने से, करंट से प्रवाहित चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई ।
यह समाचार सुनते ही गांव के लोग दौड़े एवं उसे उठाकर गांव लाए ।
तथा जीप में डालकर हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई की ग्राम देवराहा में थाना बिर्रा तहसील चांपा जिला चांपा जांजगीर का है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2:00 बजे यह हादसा हुआ जिसे पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।