
नसीम खान संपादक
सांची,,, भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री शैलेश सिंह तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव द्वारा सांची में आजीविका मिशन के तहत भोजन एवं फूड वैन का उद्घाटन किया गया। इस भोजन एवं फूड ट्रक का संचालन ग्राम मुक्तापुर के सरस्वती स्व-सहायता समूह की श्रीमती हेमलता पाल द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री अरविंद दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमत अंजू भदौरिया ने जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग और आजीविका मिशन के तहत संचालित गतिविधियों से अवगत कराया गया।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री शैलेश सिंह ने श्रीमती हेमलता पाल तथा समूह की अन्य दीदियों (महिलाओं) से भी चर्चा कर समूह द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों, आमदानी आदि के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती हेमलता पाल ने बताया कि उन्होंने भोपाल से होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। इसके पश्चात उन्होंने सांची में ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे रूरल मार्ट का भी निरीक्षण किया। साथ ही महिलाओं से चर्चा कर रूरल मार्ट के संचालन तथा आय के बारे में जानकारी ली।
अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। स्व-सहायता समूहों से जोड़कर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज यहां आजीविका मिशन के तहत भोजन एवं फूड वैन का उद्घाटन किया गया है। इससे एक ओर जहां समूह की महिलाओं को आजीविका का साधन मिलेगा, वहीं सांची आने वाले पर्यटक तथा नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री भी मिलेगी। इस कार्य के लिए महिलाओं ने भोपाल में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया गया। स्व-सहायता समूहों की अनेक महिलाओं ने सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। इस अवसर पर डीपीएम श्री एम.रजा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।