
नसीमखान
रायसेन,
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा रायसेन निवासी प्रमोद अहिरवार को कान की मशीन प्रदान की गई। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा प्रमोद को उसके कान में मशीन लगाकर चेक भी कराई गई। मशीन लगने के उपरांत कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने प्रमोद से पूछा कि अब ठीक से सुनाई दे रहा है। इस पर आवेदक कहा कि अब साफ-साफ सुनाई दे रहा है और कान की मशीन के लिए धन्यवाद देते हुए खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि गत जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देते हुए आवेदक श्री प्रमोद ने बताया था कि उसे कम सुनाई देता है, बातों को सही से समझ न पाने की वजह से उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर द्वारा प्रमोद की जांच उपरांत कान की मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सुल्तानपुर तहसील से आयीं श्रीमती रामबाई, काशीबाई, भुरिया बाई तथा लक्ष्मीबाई ने कलेक्टर श्री विश्वकर्मा को पैत्रिक भूमि में हिस्सा दिलाने संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि उनके पिता स्व. श्री हरकिशन की ग्राम चुरका में 19 एकड़ जमीन है, जिसे पिता की मृत्यु के उपरांत दोनों भाईयों ने अपने नाम पर करा लिया है। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एसडीएम गौहरगंज को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री विश्वकर्मा को ग्राम सॉलेगढ़ निवासी आवेदक श्री कमलकिशोर ने आवेदन देते हुए बताया कि शासन द्वारा उसे परिवार के भरण-पोषण हेतु वर्ष 2009 में 1.982 हैक्टेयर शासकीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया था। जिस पर उनके पूर्वजों का लगभग 65-70 साल से कब्जा है। लेकिन अब अल्ताफ खॉ और उनके लड़को शोहिल तथा शाहरूख द्वारा दादागिरी करके हमारी पट्टे वाली जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। साथ ही मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने एसडीएम गौहरगंज को मौके पर जांच कराते हुए आवेदक की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा होने पर उसे हटवाने के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में सांची जनपद के ग्राम विसनखेड़ी से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को गांव में सीसी रोड का निर्माण कराने संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि उनके गांव में जो शासकीय रास्ता है वह काफी खराब है, वाहन चलाना मुश्किल होता है! जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है। बारिश के दिनों में पूरा रास्ता पानी और कीचड़ से भर जाने के कारण आवागमन में बहुत कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को भी कई बार आवेदन दिए गए हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसी प्रकार जनसुनवाई में पहुंची ग्राम खरगावली की महिलाओं द्वारा पेयजल की समस्या बताने पर कलेक्टर ने पीएचई अधिकारी को गांव का भ्रमण कर पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन अतिक्रमण, पेयजल, विद्युत, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, आर्थिक सहायता तथा योजनाओं का लाभ दिलाने से संबंधित थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। विकासखण्डों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में उपस्थित रहे।