
नसीमखान
रायसेन,
मंगलवार को कलेक्टर तथा पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा रायसेन में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं से परीक्षा को लेकर संवाद किया गया। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा का स्वागत छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया। इसके उपरांत उन्होंने सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर संवाद सत्र का शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों में समय प्रबंधन और अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि नियमित अभ्यास से परीक्षा के दौरान बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना उदाहरण देते हुए बताया कि लक्ष्य निर्धारित उसे प्राप्त करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से परिश्रम किया जाए तो कोई भी छात्र सफलता प्राप्त कर सकता है। विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर पढ़ाई करनी चाहिए। तनाव से दूर रहने के लिये पढ़ाई के अलावा किसी अन्य हॉबी पर भी ध्यान देना चाहिए। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा से मिलकर सभी छात्र उनसे मिलकर आगामी परीक्षा के लिए उत्साह से भर गए। कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों, जिज्ञासाओं के उत्तर दिए गए तथा परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्राचार्य श्री रूद्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के 100 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक भी उपस्थित रहे।