
,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान संवाददाता
छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक होगी ।
जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
यह इसलिए और खास है, बजट सत्र के बाद यह पहला बैठक है ,
जिसमें भूपेश बघेल जी चर्चा करेंगे ,फैसला लेंगे।
किस विषय पर क्या फैसला होगी, कैबिनेट के फैसले पर नजर होगी ।
इस विषय में मुख्यमंत्री के कक्ष में बजट में किसानों और कर्मचारियों को उनके हित के जुड़े मामले पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
विकास संबंधी, योजनाओं से जुड़ी कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।
भूपेश बघेल के अध्यक्षता में हो रही ,इस बैठक में जो निर्णय विधान सस्त्र में लिए गए हैं ,
उस पर और जो सौगातें दी गई उसका इंप्लीमेंट कैसे हो, बारीकी से परीक्षण होगा।
इस वक्त भूपेश बघेल सरकार चौतरफा घिरी हुई नजर आ रही है,
बेमौसम बारिश से जो नुकसान किसानों को हुआ है उसकी भरपाई किस तरह की जाए, अनियमित कर्मचारियों के भी रास्ते निकालने होंगे। संविदा कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी संयुक्त रूप जिस तरह से कर्मचारी के संयुक्त संघ के लोग जिसमें अनुकंपा ,संविदा ,नियमितीकरण के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।उनसे भी निपटने के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा, इस पर भी चर्चा होगी। माननीय भूपेश बघेल जी ने साफ कर दिया है की नियमितीकरण के संबंधित जो अधिकारी जो विभाग काम कर रहे हैं उसमें 24 समिति की रिपोर्ट नहीं आई है 24 संस्थाओं के रिपोर्ट आ चुकी है जैसे ही सभी विभागों की फाइल आ जाती है तो अंतिम निर्णय फैसला लिया जा सकता है इसलिए इंतजार करना होगा जब तक सर्वे कर सारी रिपोर्ट नहीं आ जाती जिसमें आरक्षण के मापदंड उनके भर्ती प्रक्रिया जब सारी जानकारी टेबल पर आएगी फैसला लिया जाएगा।
भाजपा द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास को लेकर ब्लॉक, जिला मंडल, स्तर विरोध करते रहे हैं।
एवं 15 तारीख को विधानसभा घेराव कर सरकार को ,मोर आवास, मोरअधिकार का, के तहत 16 लाख गरीबों का आवास से वंचित रखा गया ,अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंची ।
जिसमें युवा जिला अध्यक्ष लोकेश साहू सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी दी एवं पूरे छत्तीसगढ़ से विधानसभा में पहुंचे भाजपा विद्वान अग्रवाल नारायण चंदेल प्रतिपक्ष वरिष्ठ नेता गोपी सीह ठाकुर ,निर्मल सिन्हा , हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया जिसमें पुलिस के द्वारा आंसू गैस एवं लाठीचार्ज भी किया गया भारतीय जनता युवा के द्वारा चौथे बैरिकेड को तोड़ते हुए, विधानसभा मे,घुसे।
कुल मिलाकर यह कैबिनेट की अहम बैठक में भूपेश बघेल सरकार सभी बातों को ध्यान में रखकर ठोस निर्णय लेगी। जिसका सभी को बेसब्री से खासतौर से किसान बेरोजगारों, अनियमित कर्मचारी ,को रहेगी।