
झूलेलाल जयंती को लेकर महिलाओं में निकाली बाइक रैली इस जयंती को हम चेटीचंड के नाम से मानते है आज के दिन महिला समिता ने नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए रैली निकला और यह रैली पूरे साल रायगढ़ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकलेगी जैसे चक्रधर नगर चौक से हेमू कॉलोनी चौक से एमजी रोड साथ ही अन्य चौक होते हुए सिंधी कॉलोनी पक्की खोली चक्रधर नगर में समापन होती है।