
जांजगीर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
बोर्ड की परीक्षाए अब अंतिम चरण पर है।कक्षा 10 वीं की विद्यार्थियों की परीक्षा 24 मार्च और कक्षा 12 वीं की विद्यार्थियों की परीक्षा 31 मार्च को पूरी हो रही है ।इसके साथ ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी शुरू होने वाला है ।कापियां जांचने के लिए खोखरा भाठा स्थित हिन्दी माध्यम स्वामी आत्मानन्द स्कुल पहुंच चुकी है ।
इससे अनुमान है कि शैक्षणिक सत्र 2021..23 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं का परिणाम समय पर घोषित हो सकते है ।25 मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरू करने जिले निर्देश हो चूका है ।मूल्यांकन के लिए मंडल द्वारा जल्द ही शिक्षको का नाम जारी किया जाएगा ।परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की कापियों का मूल्यांकन का कार्य अनुभवी शिक्षकोंद्वारा कराया जाएगा ।
परीक्षा के बाद विभिन्न जिलों के विषयों की 10 वीं और 12 वीं की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन केन्द्र तक पहुंच चुकी है ।बुधवार को 106 बोरियो में भरकर उत्तरपुस्तिकाए कितनी है व किन किन विषयो की है, इसका मिलान देर शाम तक मूल्यांकन केंद्र में किया जाता रहा ।अभी स्पष्ट नही है कि कितनी कापियां आई है,पर यह माना जा रहा है कि कम्प्यूटर से कम पहली खेप में एक लाख उत्तरपुस्तिकाए आई होगी ।