
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
किसान राजनीतिक दलों के लिए बडा फैक्टर बनते जा रहे हैं ।देश की राजनीति में किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण हो रही है ।सरकार बदलने या सरकार बनाने में ये असरदार हो रहे हैं ।साल 2012 से लेकर अब तक की बात करे तो धान की समर्थन मूल्य में करीब 100 फीसदी की बढोतरी हुई है ।2012 में समर्थन मूल्य 1080 रुपये प्रति क्विंटल थी,जो वर्तमान में 2040 रुपये तक पहुंच चूकी है ।
वर्ष 2018 के चुनाव से पहले कांग्रेस ने किसानों को लेकर बडा दांव खेला और 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने की घोषणा कर दी और खरीदने के बाद शेष रकम अब बोनस के जरिए किसानों को भुगतान किया जा रहा है ।
इस बार भी चुनावी वर्ष की बजट में सी एम भूपेश बघेल ने किसानों की आय में बढोतरी को लेकर एक बडी घोषणा की है ।अब समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 15 क्विंटल की बजाय 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जाएगी ।