
लोकेशन, ब्लॉक शक्ति ,
जिला शक्ति छत्तीसगढ़
पवन चौहान संवाददाता
राज्य सरकार भूपेश बघेल राज्य शासन द्वारा,
शक्ति जिले में आज से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। नियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रकरणको को द्वारा घर घर जाकर परिवारों की विस्तृत जानकारी सनत कर रहेहै।
जैसे, परिवार का मुखिया आधार नंबर ,
मोबाइल नंबर ,राशन कार्ड में परिवारों की सूची।
एवं उसके आवास की स्थिति । शैक्षणिक योग्यता रोजगार की जानकारी ,प्रधानमंत्री आवास की सुकृति ।
घर कच्चे व पक्के मकान ,
धान का विक्रय, किसान पंजीयन ,नरेगा जांच कार्ड
परिवार की भूमि , सिंचाई के साधन ,
वार्षिक आमदनी, उज्जवला गैस योजना इन सारी सूचियों की जानकारी कट्ठा कर कलेक्टर श्रीमती नूपुर पन्ना ने सभी प्रांगणक निर्देश दिए हैं।
मकान नंबर नंबरिंग ,त्रुटि रहित गंभीरता से सर्वेक्षण का कार्य करेंने सर्वे की प्रक्रिया मोबाइल ऐप, पोर्टल मैन्युअल ,ऑनलाइन एंट्री ।
करने के निर्देश दिए है
सर्वेक्षण टीम के द्वारा गांव गांव जाकर जानकारी की जा रही है ।ताकि शासन का योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके और सही पात्रता रखने वाले लोगों को इसका लाभ मिले।
यह जनगणना सर्वेक्षण 10 सालों में केंद्र शासन के द्वारा किया जाता है।
मगर राज्य सरकार ने सर्वे 1, 4, 2023करवाकर सही जानकारी इकट्ठा कर लाभ प्रदाय हितग्राहियों को दिया जाएगा। भूपेश बघेल सरकार ने पूरे राज्य में सभी जिलों ब्लॉक में रवे के निर्देश दिए हैं।