
जंगल में महुआ बीनने एवं बकरी चराने गया था ।
बिलाईगढ छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
बिलाईगढ वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुरसुला जंगल में भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो ग ई।
मामला बिलाईगढ सारंगगढ जिला के अंतर्गत का है जहाँ ग्राम खुरसुला के पवनसिह गोंड पिता अदालतसिह उम्र 55 रविवार 2 अप्रैल सुबह लगभग 9 बजे खुरसुला के जंगल में महुआ बीनने एवं बकरी चराने गया था ।तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया ।मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। भालू हमला कर जंगल की ओर भाग गया ।
लोगों ने इस घटना की सूचना वनपरिक्षेत्र अधिकारी को दिया ।घटना की सूचना पाकर वन अमला हरकत में आया और तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे ।लाश को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ भिजवाया गया ।