
सेन्दरी छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का महासदस्यता अभियान निरंतर चल रहा है ।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग सात महीने बाकी है ।आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपना सत्ता जमाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सत्ता प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है ।और घर घर संपर्क कर महासदस्यता अभियान चला रही है ।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा शनिवार को जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेन्दरी में पहुंचकर घर घर संपर्क कर महासदस्यता अभियान चलाया गया ।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है ।और उन्होंने जनता से अपील की है कि आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का सरकार बनाने में सहयोग करे।