
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान संवाददाता छग
केंद्र सरकार के वित्त मंत्री ने एक गाइड,जारी की है ,
जिसमें कहा गया है अगर 30 दिन के अंदर केंद्रीय योजनाओं के राशि राज्य सरकार नहीं देती तो 7 परसेंट जुर्माना लगेगा ।
इस पर भूपेश बघेल ने कहा केंद्र सरकार राज्य के निधि को डप करती है ,तो इससे केंद्र का भला नहीं होगा और ना ही राज्य का ।
भला होगा ।
इससे सीधे जनता प्रभावित होगी।
सूरत से सीधे दिल्ली को रवाना हुए ,भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा हो करते हुए बात कही, ताम्रध्वज साहू, चरण दास महंत ,अपनी पत्नी ज्योत्सना महंत सांसद के साथ।
दिल्ली रवाना हो गए।
एवं टी एस सीह देव। सलेजा के साथ एक ही फ्लाइट में रवाना हुए,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, दिल्ली कुच, कर गए ।
ऐसे में लाजमी है कि इन चारों बड़े-बड़े नेता आखिर दिल्ली क्यों एक साथ जा रहे हैं।
पिछले चुनाव में यह चारों, चरण दास महंत ,मोहन मरकाम ताम्रध्वज साहू और टी एस सिंह मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार थे। देव समय-समय पर मुख्यमंत्री बनने की बात कहते रहते हैं ,और यह लोगों में उत्सुकता की बात है सीह देव समय-समय पर इस तरह के बयान सामने आते रहते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बैठक मलिकार्जुन खरगे ले सकते हैं।
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी नरेंद्र मोदी जी के उस फैसले जिसमें केंद्र की राशि छत्तीसगढ़ को डंप करने की बात कही है उस पर भी चर्चा हो सकती है,।
कुल मिलाकर इतने सारे बड़े नेता एक साथ दिल्ली में होने से राजनीतिक हलचल उठना स्वाभाविक बात है ।
भाजपा ने भूपेश बघेल की उस टिप्पणी पर भी जवाब देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी से प्रतिपक्ष नेता नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ के हित में 11 मांगों पर, करनी चाहिए ।
उस पर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि नारायण चंदेल कोई डाकिया नहीं है कि छत्तीसगढ़ की दुहाई देकर जनता के हित की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से करें ।
उसके लिए आप के मंत्री मंडल भूपेश सरकार के विधायकों को करनी चाहिए।
कुल मिलाकर चुनावी वर्ष होने के कारण जुबानी जंग शुरू हो चुकी है और चुनाव माहौल भी दिखने लगा लोगों के घर विधायकों मंत्रियों कार्यक्रम यह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है, और सभी अपने आप को सही ठहरा रहे हैं। और जनता आप प्रैक्टिकल और समझदार हो गई है सबके गतीविधि पर पैनी नजर रखी हुई है और 7 महीने के बाद अपने बैलेट के माध्यम से जवाब देगी कौन सही है और कौन गलत।