
चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
चांपा से कोरबा रोड में स्थित चैम्पियन फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एक बडी हादसा हो ग ई।फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की 50 फीट की ऊंचाई से गिरने पर मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद उसे चांपा शासकीय बीडीएम हास्पीटल ले जाया गया ।जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना चांपा क्षेत्र की है ।जहां चांपा के समीप ग्राम कुरदा निवासी मोतीलाल यादव उम्र 35 वर्ष चैम्पियन फैक्ट्री में ठेका श्रमिक का कार्य करता था ।मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे वह फैक्ट्री में 50 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहा था ।सेफ्टी बेल्ट अपने शरीर पर बांधने के बाद उसे हुक में सपोर्ट कर रहा था तभी उसका बेलेंस बिगड गया और वह नीचे गिर गया ।जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई।और मौकेपर ही उसकी मौत हो गयी ।
घटना के बाद मोतीलाल को चांपा के शासकीय बीडीएम हास्पीटल ले जाया गया ।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही कुरदा गांव के ग्रामीण बडी संख्या में बीडीएम हास्पीटल पहुंचे ।लोगों में बहुत ही आक्रोश नजर आ रहाथा ।गांव के सरपंच एवं लोगों ने कंपनी प्रबंधक से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की ।कंपनी प्रबंधक द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया ।