
जिला सक्ती से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में भी बदलाव आना चाहिए कि नए कार्यकर्ताओं को नसीहत के बजाय प्रोत्साहित करें… गौरी शंकर अग्रवाल पूर्व विधान सभा अध्यक्ष
वक्त के साथ बदलाव जरूरी है और ये बदलाव वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में भी आना चाहिए कि नए कार्यकर्ताओं को नसीहत देने के बजाय प्रोत्साहित करें, यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने एक दिवसीय प्रवास पर विश्राम गृह सक्ती में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर मुखातिब होकर कहा।आज सक्ती नगर आगमन पर गौरीशंकर जी आतिशी स्वागत किया गया। पश्चात विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर नवधा चौक में चल रहे पारंपरिक नवधा रामायण में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री अग्रवाल कल सक्ती विधान सभा के सक्ती नगर में अंबेडकर जयंती एवम् सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अंबेडकर जी की मूर्ति में माल्यार्पण के पश्चात स्टेशन पारा वार्ड में पार्षद के घर सहभोज में भाग लेंगे।
पश्चात चंद्रपुर विधानसभा के बंदोरा ग्राम में कार्यकर्ता सम्मेलन व जैजैपुर विधासभा के जैजैपुर में किसान मोर्चा व लाभार्थी सम्मेलन तथा ओडेकेरा में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे ।
आज विश्राम गृह में गौरीशंकर के आगमन पर पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष के के चंद्रा, राम अवतार, खिलावन साहू, प्रदीप गुप्ता, मांगेराम अग्रवाल,अनूप अग्रवाल, संजय रामचंद्र, कमलेश जांगड़े, दादू , उदय वर्मा, मनोज सिसोदिया, रंजन सिन्हा, सुरेश कृपलानी, धरम रात्र, गोविंद देवांगन, धनंजय नामदेव, गोविंदा निराला, लोकेश साहू, गोलू शर्मा, अन्नपूर्णा, रघुनाथ राठौर,चिराग अग्रवाल, मानस अग्रवाल के साथ भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।