
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा शहर में संचालित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय शक्ति सहित जिले के अन्य शासकीय महाविद्यालयों में परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। आपको बता दें महाविद्यालय में इस वर्ष 2023 में ऑफलाइन परीक्षाएं विगत 3 साल के बाद हो रही हैं , इसके पहले कोरोना के कारण ऑनलाइन के माध्यम से ही छात्र – छत्राओं की परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जाती रही हैं । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस सत्र में हर विषय के पेपर कठिन आ रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य / वरिष्ठ केंद्राअध्यक्ष डॉ.श्रीमती शालू पाहवा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालयीन परीक्षाएं 27 मार्च 2023 से 31 मई 23 तक चलेगी। महाविद्यालय में परीक्षाएं तीन पालियों में संचालित हो रही हैं जिसमें बीएससी ,बीए ,बीकॉम, एवं बीएड की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं , इस वर्ष B.Ed की परीक्षाओं के लिए भी सेंटर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बनाया गया है, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य/ वरिष्ठ केंद्राअध्यक्ष श्रीमती डॉ.शालू पाहवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 तक कोई भी नकल का प्रकरण नहीं बना है । महाविद्यालय में परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए दूसरे विद्यालयों के अध्यापकों की भी सेवाएं ली जा रही है, इस वर्ष महाविद्यालय में नियमित छात्र-छात्राओं की संख्या 789 है ,इसी प्रकार प्राइवेट छात्र-छात्राओं की संख्या 1566 है इसी प्रकार बी एड के विद्यार्थियों की संख्या 201 है । शक्ति के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के अलावा अन्य शासकीय महाविद्यालय में भी परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं ।