
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
सक्ती, 24 अप्रैल 2023/ जिला कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने आज सोमवार को आम नागरिकों से मुलाकात कर बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना। जिले के शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए आम नागरिकों ने मांग एवं शिकायत से संबंधित लगभग 8 आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। जिला कार्यालय में आज कलेक्टर पन्ना को किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, धोखा धड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि के संबंध में आवेदन दिए गए, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने आमजनों को आश्वाशन दिया की उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा। बता दे की जनदर्शन बुधवार दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाता हैं।