
सिवनी चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन बसंतपुर
मामला चांपा थाना क्षेत्र का है ।चाम्पा समीपस्थ ग्राम सिवनी में ढाबा संचालक लोगों को शराब पिलाने का साधन उपलब्ध करा रहा था ।सूचना पर पुलिस विभाग ने दबिश दी ।मौके पर शराब की बोतलें और शराब पिलाने की सामग्री बरामद की ।
चाम्पा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी में ढाबा संचालक लोगों को शराब पिलाने का साधन उपलब्ध करा रही है ।सूचना पर पुलिस ने टीम के साथ ढाबे पर दबिश दी ।ढाबे पर शराब की बोतलें,खाली बोतलें, डिस्पोजेबल, गिलास आदि शराब पिलाने का साधन मौके पर पाया गया ।ढाबा संचालक रूपेश चौहान के ऊपर आबकारी एक्ट की धारा 36 च के तहत कार्रवाई की गई ।