
मध्यप्रदेश डेस्क : एक लड़की ने दावा किया है कि वह मृत लोगों और एंजेल्स से बात कर सकती है. अब उसके पास दुनिया भर से सेलिब्रिटी मदद के लिए आ रहे हैं. इनमें टीवी स्टार्स से लेकर सिंगर्स के रिश्तेदार तक शामिल हैं. 25 साल की क्लोए स्मिथ ब्रिटेन में रहती हैं. ब्रिटिश न्यूज सर्विस के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लोए को अपनी दादी की मौत के बाद पता चला कि वो आत्माओं को देख सकती हैं. करीब 14 महीने पहले उन्होंने अपनी इन विशेष ‘शक्तियों’ का प्रचार प्रसार करना शुरू किया था. तभी से उनके पास सेलिब्रिटी क्लाइंट्स की लाइन लग गई है. सबसे पहले उन्होंने तब सुर्खियां बटोरीं जब यह सामने आया कि वह ब्रिटिश मीडिया हस्तियों, रियलिटी टीवी स्टार्स और अन्य लोगों की पसंदीदा स्पिरिचुअल एडवाइजर हैं. तभी से नेटफ्लिक्स सेलेब्स और अन्य लोग उनकी मदद ले रहे हैं.
ब्रेन कैंसर से अपनी पति सिंगर टॉम पारकर को खोने वाली उनकी पत्नी केलसे पार्कर भी मदद के लिए आईं. क्लोए का कहना है, ‘मुझे नहीं पता कि ये सेलिब्रिटी मुझ तक कैसे पहुंचे, लेकिन मेरे लिए ये दूसरे क्लाइंट की तरह ही हैं और आपकी, मेरी ही तरह सामान्य लोग हैं. कुछ प्रजनन क्षमता के बारे में जानने के लिए आते हैं, तो कुछ प्यार से जुड़ी बातों के बारे में. इनमें से कुछ ने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है और मैं उनकी शोक मनाने की प्रक्रिया में मदद करती हूं.’