
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
गायत्री परिवार के विचार क्रांति अभियान का भारतीय सनातन संस्कृति, परंपरा को बनाए रखने में महती भूमिका … अधिवक्ता चितरंजय पटेल
वेद माता मां गायत्री के सर्व कल्याणार्थ मंत्र को परम पूज्यनीय गुरुदेव आचार्य श्रीराम शर्मा ने आम व्यक्ति को प्रदान कर उपासना पद्धति को सहज सरल बना दिया वरना पूजा पाठ_कर्मकांड समाज के चंद लोगों तक ही सीमित था, यह उद्गार अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आज गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना के तहत सपरिवार अपने निवास ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती में यज्ञ विधान के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा के विचार क्रांति अभियान ने अखिल विश्व में भारतीय सनातन संस्कृति, परंपरा को बनाए रखने में अपने साधकों के माध्यम महती भूमिका अदा की है।
इस अभियान में गायत्री शक्ति पीठ परिवार सक्ती के द्वारा विश्व कल्याण हेतु गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना का आग्रह किया गया था जिसके संबंध में आचार्य भगत साहू ने बताया कि विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना के दरम्यान समस्त विश्व में एक साथ एक समय पर घर-घर में गायत्री हवन संपन्न हुआ है जिसमें यज्ञ में शामिल साधकों के द्वारा गायत्री मंत्र के साथ 24 आहुतियां एवं महामृत्युंजय मंत्र की पांच आहुतियों देकर विश्व शांति कल्याण के लिए प्रार्थना की गई तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व के अनेक देशों के साथ ही देश के करीब 25 लाख घरों में गायत्री उपासना यज्ञ आज संपन्न हुआ जिसके लिए गायत्री परिवार ने सभी साधकों के प्रति साधुवाद प्रकट किया।