
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल में सक्ती नगर से माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा में प्रविण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त विवेक अग्रवाल को उसके उत्कृष्ठ सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि जिसके सर पर बचपन से पिता रामावतार अग्रवाल का साया न हो तथा परिवार में मां ममता अग्रवाल के आशीर्वाद के अलावा कोई पढ़ाई का विशेष माहौल न हो फिर भी मात्र अपने स्थानीय शिक्षक किशन शर्मा सर की प्रेरणा और सर परस्ती में विवेक अग्रवाल ने प्रदेश में सफलता के झंडे गाड़ नगर को गौरवान्वित किया है तथा भविष्य में सी ए बनकर समाज सेवा की बात कही तो वहीं प्रवीण्य सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त संस्कार देवांगन पिता चंद्रकांत ने अपने सफलता का श्रेय परिजनों को देते हुए भविष्य में आई ए एस अफसर बनने की ख्वाहिश जताई। साथ ही नगर की होनहार छात्रा और किशन शर्मा सर की ही शिष्या श्रेया पांडे आत्मजा शैल कुमार पांडेय_विप्रा पांडे ने प्रवीण्य सूची में नवम स्थान हासिल कर नगर को गौरवान्वित करने के साथ अपने सफलता श्रेय माता पिता व किशन शर्मा सर को देते हुए भविष्य में प्राध्यापक के रूप कैरियर बनाने की चाहत रखती हैं।
आज नगर के तीनों ही होनहार विद्यार्थियों के सफलता की जानकारी मिलते ही नगर के प्रबुद्धजन व पत्रकार बंधुओं का इन्हें बधाई देने तांता लगा हुआ था। इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल, सी ए शैलेश अग्रवाल, मीडिया के सौरव अग्रवाल, रवि गोयल, शकील, मुबारक, प्रदीप शर्मा आदि के साथ उनके परिजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।



