
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान ,,संवाददाता छग,
,, मामला सारंगढ़ क्षेत्र टिमरलगा ताल नाला।
थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़, बिलाईगढ़ का है।
उम्र करीब 2 वर्ष रंग गोरी
माथे में काजल से टीका लगाई है।
बदन में गुलाबी रंग की बिना बाह की शर्ट पहनी है, Star one, लिखा है .
एवं काली रंग की स्कर्ट पहनी है ।डायपर पहनी है मम्मी पोको पेंट mummy poko pant ,blue line in front लिखा है।
गले में लॉकेट पहनी है, पीछे भाग में फोटो है ।
अघोर पीठ गुरु बनोरा लिखा है। एक सोने जैसा धातु से बजरंगबली छाप लाकेट पहनी है ।दोनों हाथों में चांदी के धातु के जैसे खड़ा है।
एवं सफेद कड़ा पहनी ,
कुत्ता नाखून जैसे दो ,माला लगा है।
काला धागा में काला मोती दोनों हाथ में पहनी है ।
दोनों पैर में गुलाबी रंग के जूता पहनी है Saddam Beti, लिखा है।
कमर में चांदी के धातु की जैसे करधन पहनी है।
पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पतासाजी शुरू कर दी है।
मगर अभी तक किसी प्रकार की उनकी मां की जानकारी और उस बच्ची की पहचान नहीं हो पाई।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मैं अपना९४७९१९४८५३,९४७९१९३२०३, जारी कर धारा 174जा फौ, के तहत पंजीबद्ध कर मामले की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है
आशंका जताई जा रही है यह किसी तंत्र मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या तो नहीं की गई।
या फिर और कुछ मामला है, जिसकी सच्चाई तक पहुंचने बहुत जरूरी है ।
क्योंकि तस्वीर जो बयां कर रही है देखने से पता चलता है कि
जिस तरह से लाकेट में मंत्र अघोर गूरु,पीठ ,काली धागे से मोती कुत्ते के दांत ,की उन सारी चीजों से पता चलता है कि मामला जरूर कुछ अंधविश्वास का हो सकता है। इस मामले से पूरे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है।