
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
टॉपर भैया बहनों को शीघ्र किया जावेगा पुरस्कृत…राम अवतार अग्रवाल
भैया बहनों के स्तर सुधार हेतु विद्यालय में ग्रीष्मकालीन विशेष कक्षाएं हो रही है संचालित…व्यवस्थापक चितरंजय पटेल अधिवक्ता
माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा आज हायर सेकंडरी एवम् हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें हायर सेकेंडरी परीक्षा में नगर के विद्यार्थी विवेक अग्रवाल, संस्कार देवांगन व श्रेया पांडे ने प्रवीण्य सूची में शामिल होकर नगर को गौरवान्वित किया गया है यह बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल सभी विदार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने आगे कहा कि नगर में कोविड के कहर के बाद अब पढ़ाई ने रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले समय नवीन सक्ती जिले में बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में निश्चित रूप से नए कीर्तिमान गढ़ेंगे। उम्मीद की जा रही है कि जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी गंभीरता से अध्यन_अध्यापन की व्यवस्था सुलभ होने से जहां बच्चे अच्छे परिणाम दे सकेंगे।