
नसीम खान संपादक
सांची,,, आज कृषक सेवा सहकारी समिति में वर्ष 23 के तहत किसानों का ब्याज ऋण माफी योजना का शिविर आयोजित किया गया शिविर में ब्याज ऋण योजना के तहत किसानों के फार्म जमा करवाए गए। इस शिविर में योजना का लाभ उठाने बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए। इस शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार ने फार्म जमा कर शुभारंभ किया इस अवसर पर पार्षद अमित जोशी संस्था सांची संस्था की प्रशासक श्रीमती पूनम भट्टी संस्था प्रबंधक नरेश राजपूत सहित संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अहिरवार ने कहा कि सरकार किसानों के लिए गंभीर है तथा हरसंभव किसानों के हित में जुटी हुई है तथा किसानों के ऋण माफी योजना के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है । इस अवसर पर प्रशासक श्रीमती भट्टी ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप किसानों को लाभ पहुंचाने ऋण माफी योजना शिविर आयोजित किया गया है इसमें हम सभी किसानों को जो इस योजना अंतर्गत पात्र हैं उनसे फार्म जमा करवाए जा रहे हैं जिससे किसानों को राहत मिल सके । संस्था प्रबंधक श्री राजपूत ने कहा कि हम इस योजना के लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास रत है ।