
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
अपराध कमांक 39 / 2023 धारा 147, 149, 294, 506, 342, 186,353,332 भादवि
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.03.2023 को अवैध जुआ शराब रेड कार्यवाही हमराह स्टॉफ के देहात रवाना हुये थे कि दौरान देहात भ्रमण के सूचना मिला कि ग्राम हरेठीखुर्द में बरात परघनी के दौरान कुछ लोगो द्वारा लडाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे है कि सूचना पर त्वरित दल बल के साथ ग्राम हरेठीखुर्द मौके पर जाकर लडाई झगडा कर रहे दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, गुलशन साहू हितेश साहू एवं अन्य लोगो को समझाईस दिया गया किन्तु उक्त आरोपीयो द्वारा अन्य ग्रामीणो के साथ एक राय होकर पुलिस की बातों को न मानकर शासकीय कार्य में बाधा डालते पुलिस बल को परिरूद्ध कर गंदी गंदी गाली गुप्तार जान से खतम कर फेक देने की धकमी देते पुलिस बल पर हमला कर मारपीट किये थे। जिस पर प्रार्थी आर. घनश्याम टंडन की लिखित रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया था पूर्व में आरोपी दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, गुलशन कुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था आरोपी हितेश कुमार साहू घटना दिनांक से फरार था जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम आर अहिरे (भा.पु.से) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह मैडम द्वारा फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त हुआ था उनके मार्ग दर्शन में आरोपी हितेश कुमार साहू पिता रेशमलाल साहू उम्र 25 साल साकिन हरेठीखुर्द थाना हसौद जिला सक्ती को दिनांक 20.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि जेके वर्मा, प्र० आर० अश्वनी सिदार, प्र०आर० पुरन लाल कैवर्त, आर० घनश्याम टण्डन, जोगेश राठौर, दिलदार निराला, महेन्द्र महेश्वरी, बृजमोहन नेताम, जयपाल कंवर, शिवगोपाल रात्रे, जयप्रकाश गबेल का विशेष योगदान रहा है।