
जांजगीरचांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
जांचगीरचांपा मकर संक्रांति के पर्व प्रदेश में दिनांक 14.01 .2023 दिन शनिवार को बडी धूम धाम से मनाया गया ।इसी कडी में बसंतपुर के महानदी घाट में बडी संख्या में लोगों ने डुबकी लगाकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की।कई जगहों पर पतंग उत्सव भी मनाया गया ।

लोगों ने तिल का दान भी किया ।महानदी घाट पर पहुंचे लोगों ने कहा कि आज काफी पवित्र दि है ।महानदी घाट पर तड़के अंचल सहित प्रदेश के दूर दराज से आकर काफी लोगों ने पुण्य स्नान किया ।रेत के बालुओ से भगवान शिव का प्रतिकात्मक स्वरुप बनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
