
नसीमखान
रायसेन,
मंगलवार की सुबह कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने कलेक्टर निवास पर मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों से आत्मीय भेंट की तथा उनके साथ नाश्ता किया। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बच्चों से विस्तृत चर्चा कर उनकी शिक्षा और दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी लेते हुए उनका मागदर्शन किया और बताया कि पूरी मेहनत, लगन से पढ़ाई कर किस प्रकार देश के लिए अच्छे नागरिक बन सकते हैं। कलेक्टर को अपने बीच पाकर और उनके आत्मीय संवाद से बच्चे बेहद प्रसन्न हुए तथा उन्होंने खुले मन से संवाद किया।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बच्चों से चर्चा के दौरान पूछा कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है। शिक्षा प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं है। कलेक्टर द्वारा बच्चों के साथ उपस्थित उनके अभिभावकों से भी चर्चा कर कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग को अवगत कराएं। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उपहार भेंट किए। साथ ही बच्चों के आग्रह पर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा सभी बच्चों के साथ सेल्फी ली गई, जिससे बच्चे बेहद खुश हुए। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।