
नसीमखान
रायसेन,
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा द्वारा जिले में एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, जल संसाधन तथा ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा आरईएस सहित अन्य निर्माण एजेंसियों/विभागों द्वारा निर्माणाधीन सड़क मार्गो सहित अन्य कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार निर्माणाधीन सड़कों तथा पुल-पुलियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए धीमी गति से चल रहे कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यो को गुणवत्ता को लेकर कोई कोताही ना बरती जाए, अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर सतत् निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि वह स्वयं भी निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जिले में एनएचएआई द्वारा किए जा रहे रायसेन राहतगढ़ मार्ग एलिवेटेड कोरिडोर सहित अन्य सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए एनएच अधिकारियों से जानकारी ली कि गुणवत्ता की जांच कौन करता है, अंतिम बार कब जांच की गई थी, नियमानुसार गुणवत्ता सामग्री उपयोग की जा रही है या नहीं, गत माह कितने निरीक्षण किए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता की जांच हेतु सामग्री सदैव साथ रहे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में आरईएस द्वारा किए जा रहे कार्यो, उनकी प्रगति, अप्रारंभ कार्यो की विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अप्रारंभ कार्यो में आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने बीटी सड़क निर्माण कार्य, डामरीकरण कार्य, सामुदायिक स्वच्छता भवन निर्माण तथा अन्य शासकीय भवनों के निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पुल-पुलियों के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री सड़क एवं अधोसंरचना योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यो के कई वर्षो से लंबित होने का कारण पूछते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में मप्र भवन विकास निगम द्वारा जिले में किए जा रहे सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो की भी समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा यंत्री उपस्थित रहे।