
आसिफ खान ग्यारसपुर
ग्यारसपुर हैदरगढ़:- मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्यौहार शब-ए-बारात मुसलमानों ने सारी रात इबादत के साथ मनाया शबे ए बारात के मौके पर रात में मुसलमानों ने कब्रिस्तान जाकर अपने बुजुर्गों अपने परिजनों की कब्रागाहों व दरगाह शरीफ पर जाकर दरूद फातिहा पड़ी और फिर वहां से लौटकर अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नफल नवाज पड़ी व कुरान पाक की तिलावत सारी रात की सुबह फजर की नमाज तक इबादत का सिलसिला जारी रहा शबे ए बरात इबादत की रात है यह अल्लाह के फैसलों की रात है इस रात में अल्लाह बंदे के अगले एक साल की तकदीर के फैसले करते हैं इस रात में अल्लाह अपने बंदों की दुआएं कबूल करता है व उनके गुनाहों को माफ करते हैं इस रात में फरिश्ते अल्लाह पाक के सामने हर बंदे के आमाल का लेखा जोखा पेश करते हैं जिस पर अल्लाह पाक फैसला फरमाते हैं ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के विदिशा जिला अध्यक्ष सोहेल बबलू भाई के दिशा निर्देशानुसार ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के ग्यारसपुर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ खान ने ग्यारसपुर व हैदरगढ़ में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व लोगों से मुलाकात की हैदरगढ़ जमा मस्जिद में आसिफ खान का स्वागत किया गया आसिफ खान ने लोगों को संबोधित करते हुए आपस में भाईचारा देश में अमन शांति बनी रहे व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की बात कही वही मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष ने ग्यारसपुर एसडीएम को त्योहार से दो दिन पूर्व कब्रिस्तानों की सफाई व लाइट की व्यवस्था के संबंध में आवेदन दिया था जिसका असर हुआ ग्यारसपुर व हैदरगढ़ की कब्रिस्तानों की सफाई वा लाइट की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई शबे बरात के मौके पर ग्यारसपुर कब्रिस्तान में जायजा लेने पहुंची ग्यारसपुर थाना प्रभारी व साथ में आसिफ खान व उनकी टीम बेहतर व्यवस्थाओं के लिए तहसील प्रशासन व ग्यारसपुर हैदरगढ़ पंचायत का त्योहार कमेटी अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया