
नसीमखान
आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ दिनेश खत्री( मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी),डॉ यशपाल बाल्यान अर्बन नोडल, डॉ प्रीति वाला (DHO) के दिशा निर्देशन में डॉ कंचन दंडोतिया (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) द्वारा वार्ड १४ दिनांक १५/२/२५ को किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सविता जमुना सेन जी (नगर पालिका अध्यक्ष) ओर श्री देवेंद्र यादव जी (पार्षद) द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में डॉ कंचन दंडोतिया (चिकित्सा अधिकारी)डॉ एस. आर.मालवीय ( बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ साधना ( स्त्री रोग विशेषज्ञ), अमित नेमा (फार्मासिस्ट), कविता कुशवाहा ( नर्सिंग ऑफिसर), दिनेश गौर (सपोर्टिंग स्टाफ) द्वारा मरीजों को यथोचित इलाज और दवाई का वितरण किया गया।। शिविर में लगभग १३५ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई उपलब्ध कराई गईं।