
नसीमखान
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन स्थित दशहरा मैदान पहुंचकर यहां 18 फरवरी को आयोजित होने वाले भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों के सर्वेक्षण हेतु National geospatial knowledge based land survey of urban habitations (NAKSHA) पायलट परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया। विधायक डॉ चौधरी द्वारा कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे के साथ तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर द्वारा हेलीपेड, अतिथियों तथा नागरिकों के आगमन–निर्गमन, बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, यातायात आदि व्यवस्थाओं की कार्ययोजना के बारे ने अवगत कराया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।