
नसीमखान
रायसेन,
निरोगी काया अभियान के तहत डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और लीवर संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की निःशुल्क जांच की जा रही है। यह कार्यक्रम 20 फरवरी से शुरू हो गया है तथा 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान लोग अपने नजदीकी शासकीय अस्पताल में जाकर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कम्पलीट ब्लड काउंट सीबीसी, लिवर फंक्शन टेस्ट एलएफटी जैसी जांचे निःशुल्क करा सकते हैं। जिले में 20 फरवरी को 4443 लोगों की हाईपरटेंशन, 3826 लोगों की डायबिटीज और 101 लोगों की नॉन एल्कोहोलिक फेटी लीवर डिसीज की जांच की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निरोगी काया अभियान के तहत 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और लीवर संबंधी बीमारियों की पहचान करना है। यह बीमारियां वर्तमान में तेजी से बढ़ रही हैं और इनका समय पर पता लगाना जरूरी है। इसके लिए जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, उप स्वास्थ्य केन्द्र और शहरी तथा ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन हेल्थ कैम्प लगाए जा रहे हैं। स्क्रीनिंग के दौरान हाईपरटेंशन और डायबिटीज में पाए गए पॉजीटिव मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।